ईसाई धर्म प्रचार पर हुआ विवाद, जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2019 - 05:46 PM (IST)

कैथल (सुखविन्द्र सैनी): जिले में मंगलवार को ईसाई धर्म के प्रचार करने वाले लोगों को लेकर में जोरदार हंगामा हो गया, जो कई घंटों तक चला। कैथल में स्थित एक वाटिका में पिछले कई दिनों से ईसाई मिशनरी का कार्यक्रम चला हुआ था, जिसकी सूचना किसी ने फोन करके हिंदू संगठनों को दी।

सूचना देने वाले ने आरोप लगाया कि इस कार्यक्रम में पैसे देकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया जाता है। ईसाई धर्म के प्रचारक लोगों के गरीब लोगों को ईसाई धर्म की जानकारी दे रहे हैं, साथ ही कई प्रकार के प्रलोभन भी दिए जा रहे हैं। सूचना पाकर हिन्दू संगठन स्थल पर पहुंचे। इसके बाद सिविल पुलिस को भी सूचना दी गई।

विवाद की स्थिति को देखते एसएचओ वीरेंदर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ पहुंचे और वहां के धर्म प्रचारकों से बात की। उसके बाद हिन्दू संगठनों ने एक प्रार्थना पत्र एसएचओ को दिया। जिसमें प्रार्थना की जल्द ही इन धर्म प्रचारकों पर रोक लगाई जाए। भविष्य में ऐसे प्रलोभन द्वारा धर्म परिवर्तन पर रोक लगे। 

एसएचओ ने बताया कि जिन पर ईसाई धर्म का प्रचार करने का आरोप हैं, और पैसे देकर धर्म परिवर्तन का भी आरोप है मामले में शिकायत मिली है। पूछताछ जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static