चिकन को लेकर विवाद: दुकानदार ने साथियों संग मिलकर 4 युवकों पर किया धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर
punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2023 - 05:42 PM (IST)

करनाल: शहर में चिकन के विवाद में दुकानदार ने अपने साथियों संग मिलकर चिकन लेने आए चार युवकों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और कार भी तोड़फोड़ की। इस घटना में चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
चिकन की शिकायत लेकर पहुंचा युवक तो बढ़ा विवाद
बता दें कि मंगलवार शाम संदीप का बेटा राजू खत्री की दुकान पर चिकन लेने गया था। इस दौरान दुकानदार गलत चिकन दे दिया। जिसके बाद उसका बड़ा भाई शिकायत लेकर दुकानदार के पहुंचा तो उससे विवाद हो गया। इस बीच 10 लोग लाठी-डंडे और धारेदार हथियार लेकर संदीप खान के घर में घुस गए और उसके परिवार के चार सदस्यों पर हमला कर दिया। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। देखने वाली बात होगी कि उनकी कब तक गिरफ्तारी होती हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)