नगाड़ा ले जाने को लेकर ग्रामीणों व महंत अनुयायियों के बीच विवाद, एसएचओ पर भी बोला हमला
punjabkesari.in Tuesday, Mar 30, 2021 - 11:17 AM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती): रेवाड़ी जिला के गांव बलवाड़ी में बाबा सीताराम मंदिर के अंदर नगाड़ा ले जाने को लेकर सोमवार दोपहर में ग्रामीणों व महंत के अनुयायियों के बीच विवाद हो गया। विवाद की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे खोल थाना एसएचओ पवन कुमार व अन्य पुलिसकर्मियों पर भी ग्रामीणों ने हमला बोल दिया।
हरियाणा के रेवाड़ी जिले में मामूली विवाद के चलते होली का पर्व बदरंग हो गया। हालात इतने खराब हो गए कि एसएचओ व अन्य पुलिसकर्मियों पर भी ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। इसके साथ पुलिस की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। जानकारी के मुताबिक, रेवाड़ी के कुंड क्षेत्र के गांव बलवाड़ी में बाबा सीताराम मंदिर के अंदर नगाड़ा ले जाने को लेकर सोमवार दोपहर में ग्रामीणों व महंत के अनुयायियों के बीच विवाद हो गया। विवाद की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे खोल थाना एसएचओ पवन कुमार व अन्य पुलिसकर्मियों पर भी ग्रामीणों ने हमला बोल दिया तथा उनकी गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए।
सूचना के बाद पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू किया। फिलहाल यहां पर हालात सामान्य है। पुलिस प्रशासन स्थानीय लोगों की मदद से शांति स्थापित करने में जुट गया है। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण जिलाधीश यशेन्द्र सिंह की ओर से धुलेंडी (होली के दिन) पर जिला के मंदिरों में मेले के आयोजन पर रोक लगाई गई थी। वहीं, गांव बलवाड़ी के ग्रामीण वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार नगाड़ा लेकर बाबा सीताराम मंदिर में पहुंचे थे। ग्रामीण नगाड़ा बजाते हुए मंदिर की परिक्रमा लगाते हैं। उधर, कोरोना गाइडलाइन के कारण महंत मुनेश्वर दास ने ग्रामीणों से नगाड़ा लेकर मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया।
इसी बात को लेकर ग्रामीणों व मंदिर में मौजूद महंत के अनुयायियों के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद खोल थाना एसएचओ पवन कुमार मौके पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों ने उन पर भी हमला बोल दिया। हमले में कई पुलिसकर्मियों को चोटें भी लग गई। पुलिस की गाड़ी में भी ग्रामीणों ने जमकर तोड़फोड़ की है। सूचना के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा तथा स्थिति को काबू किया। एसएचओ पवन कुमार ने बताया हमला करने वालों की पहचान की जा रही है तथा आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)