पहलगाम हमले पर अमिताभ बच्चन ने तोड़ी चुप्पी, ''ऑपरेशन सिंदूर'' को लेकर कही ये बात
punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 11:16 AM (IST)
डेस्क : बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। पहलगाम हमले के बाद से ही अमिताभ बच्चन द्वारा X पर केवल खाली यानी Blank पोस्ट हर रोज की जा रही थी, लेकिन आज यह पोस्ट जिसमें कविता शामिल है, यह पोस्ट अमिताभ बच्चन द्वारा की गई है।
T 5375 -
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 10, 2025
छुट्टियाँ मानते हुए, उस राक्षस ने, निर्दोष पति पत्नी को बाहर खींच कर, पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद , उसे जब गोली मारने लगा, तो पत्नी ने, घुटने पे गिर कर, रो रो अनुरोध करने के बाद भी, की उसके पति को न मारो ; उसके पति को उस बुज़दिल राक्षस ने, बेहद…
छुट्टियाँ मानते हुए उस राक्षस ने निर्दोष पति पत्नी को बाहर खींच कर पति को नग्न कर उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद उसे जब गोली मारने लगा तो पत्नी ने घुटने पर गिर कर रो-रोकर अनुरोध किया तो उसके पति को न मारो। उसके पति को उस बुज़दिल राक्षस ने बेहद बेरहमी से गोली मार कर और पत्नी को विधवा बना दिया !!
जब पत्नी ने कहा "मुझे भी मार दो” !!
तो राक्षस ने कहा “ नहीं !
तू जाके, " …. " को बता “ !
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)