हिसार में बैंक की छत से कॉपर वायर चोरी, 50 हजार का हुआ नुकसान
punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2023 - 12:28 PM (IST)

हिसार : आए दिन चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे है जहां चोरों ने हिसार जिले में बैंकों को निशाना बनाया। चोरों ने बैंकों की छतों से एसी की कॉपर वायर चोरी की। इसका पता उस समय लगा जब स्टॉफ ने 23 मार्च को ऑफिस आकर AC ऑन किए। परंतु जब हवा ठंडी नहीं मिली तो मैकेनिक को बुलाया गया। मैकेनिक ने छत पर जाकर देखा तो सभी AC की कॉपर वायर ही गायब मिली। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी गई।
बैंक को हुआ 50 हजार रुपए का नुक्सान
बैक के सहायक धीरज सिंह ने शिकायत में बताया कि अज्ञात व्यक्ति के कॉपर पाइप चोरी करने से सभी 10 AC की गैस भी उड़ गई है। जिससे बैंक को लगभग 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।
जनवरी में भी हुई थी कॉपर वायर चोरी
गौरलतब है कि जिले में बैंकों से कॉपर वायर चोरी करने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले जनवरी में एचडीएफसी और एक्सिस बैंक की छतों से 13 लाख रुपये की कॉपर वायर चोरी हुई थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)