जिला जेल में फूटा कोरोना बम, 59 नए मामले मिले, बाल सुधार गृह में पहुंचा वायरस
punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 07:22 PM (IST)
 
            
            करनाल (केसी आर्या): करनाल जिला जेल में कोरोना बम फूटा है। 2 दिनों के अंदर करनाल जेल में 59 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। पिछले कुछ दिनों में करनाल जेल से 159 मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा बाल सुधार गृह में 25 जुवेनाइल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
करनाल जेल से लगातार नए कोरोना संक्रमितों के मिलने से जेल कोरोना का हॉटस्पॉट बन गई है। यहां अब तक 159 मामले सामने आए हैं। बीते दो दिन के भीतर 59 मामले सामने आए हैं जिसमें कई हवालाती और कैदी शामिल हैं। इसके अलावा कई अन्य हवालातियों और कैदियों की रिपोट्र्स आना बाकी है। 
वहीं पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद कोरोना संक्रमित हवालाती और कैदियों को एक स्पेशल बैरक में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीमों की देखरेख में रखा गया है। उधर, बाल सुधार गृह में 25 जुवेनाइल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है।
 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
नायब सरकार का एक साल पूरा: आज 15 जिलों के 143 गांवों के गरीबों को मिलेंगे 100-100 गज के 8 हजार प्लॉट
 
                            

 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            