Corona Case In Haryana: हरियाणा में कोरोना की दस्तक, 4 जिलों में मिले 9 कोरोना केस
punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 02:23 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा में कोरोना ने दस्तक दे दी है। प्रदेश के 4 जिलों में 9 कोरोना केस सामने आ चुके हैं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, यमुनानगर और करनाल में कोरोना के मरीज मिले हैं। कोरोना पॉजिटिव आए लोगों की किसी की भी इंटरनेशनल ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। हालांकि, 3 मरीजों ने मुंबई, दिल्ली और पंजाब से जरूर ट्रैवलिंग की है।
वहीं, हरियाणा के जिन जिलों में केस आए है, वहां पर विभाग अलर्ट नजर आ रहा है। गुरुग्राम में कोविड के 4 केस आ चुके हैं और फरीदाबाद में अब तक 3 केस आ चुके हैं। यहां कोविड सैंपलिंग के लिए RTPCR टेस्ट किए जा रहे हैं। वहीं, इन जिलों में ऑक्सीजन प्लांट हैं, जिन्हें दुरुस्त कर दिया गया है। जिले में एन-95 मास्क, पीपीपी किट व दूसरी कोविड से संबंधित दवाओं का स्टॉक फिलहाल पर्याप्त है। 500 ऑक्सीजन बैड की उपलब्धता है।
रोहतक PGI में पल्मोनरी क्रिटिकल केयर एंड मेडिसिन के HOD डॉ. ध्रुव चौधरी ने बताया कि प्रदेश में जो केस आए हैं, जो सभी ओमिक्रॉन वैरिएंट के हैं। हमें वायरस के साथ डील करना सीखना होगा। उन्होंने कहा कि देश से कोरोना खत्म नहीं हो सकता है। हमें मास्क की आदत डालनी होगी।
बता दें साल 2020-21 में आई कोरोना लहर में हरियाणा में 10 लाख से ज्यादा मरीज मिले थे, जिनमें से 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)