जिले में बढ़ते जा रहे कोरोना के मामले, एक्टिव केसों की संख्या हुई 9
punjabkesari.in Sunday, Jan 02, 2022 - 03:26 PM (IST)

जींद : जिले में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जहां अर्बन इस्टेट निवासी जिस परिवार के पहले चार लोग पॉजिटिव आ चुके हैं, वहीं अब इस परिवार की महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में इस समय नौ एक्टिव केस हो गए हैं। डॉ. पालेराम कटारिया ने बताया कि अब तक जिले के 21219 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 20674 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 536 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)