कोरोना इफेक्ट: अगले आदेशों तक गृहमंत्री का जनता दरबार स्थगित, मंत्री विज ने दी प्रतिक्रिया

punjabkesari.in Wednesday, Mar 18, 2020 - 07:27 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते गृहमंत्री अनिल विज के निवास स्थान पर शनिवार और रविवार को लगने वाले जनता दरबार को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। 

गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि उनके निवास स्थान पर लगने वाले जनता दरबार मे एक दिन में लगभग दो हजार लोग पूरे प्रदेश से अपनी शिकायते लेकर पहुंचते हैं। लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों के चलते जनता दरबार स्थगित करने का फैसला लिया गया है ताकि एकत्रित भीड़ के कारण किसी भी प्रकार के संक्रमण को रोका जा सके।

विज ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को पहले ही आदेश देकर किसी भी प्रकार के सामूहिक कार्यक्रमों जिनमें भीड़ एकत्रित होती है पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसे में भविष्य में कोरोना से निपटने के लिए दरबार को भी स्थगित कर दिया है। विज ने कहा कि जैसे ही प्रदेश में स्थिति सामान्य होगी वह जनता दरबार के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और उनका निपटारा करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static