कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, सामने आए 10 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 37
punjabkesari.in Monday, Jan 03, 2022 - 11:45 AM (IST)

पानीपत : कोरोना की रफ्तार एक बार फिर बढ़ने लगी है। जहां पानीपत जिले में रविवार को कोरोना के दस नए मामले सामने आए है। इस बार यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 37 हो गई है। अब तक ओमिक्रॉन के तीन केस आ चुके हैं, जिनमें से दो ठीक हो गए हैं।
वहीं स्वास्थ्य विभाग ने जिले के लोगों से अपील की है कि मास्क जरूर पहनें और सामाजिक दूरी का पालन करें। भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। एहतियात से संक्रमण को रोका जा सकता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)