Corona Update: फरीदाबाद में पिछले 24 घंटे में सामने आए 1136 नए मामले

punjabkesari.in Wednesday, Jan 19, 2022 - 04:02 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद में कोरोना और ओमिक्रॉन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में पिछले 24 घंटों में जिले में 1136 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है। जिले में एक्टिव केस 11407 हो गए है। जिसमें होम आईसोलेशन में 11196 और अस्पताल में दाखिल मरीजों की संख्या 211 है। जिसमें 40 ऑक्सीजन, आईसीयू 26 और 6 वैंटीलेटर पर भर्ती है।

जिले में राहत की बात यह रही कि 557 मरीजों को ठीक होने पर घर भेज दिया गया है। वहीं स्वस्थ्य होने की दर 89.38 प्रतिशत हो गई है। फरीदाबाद के बीके सिविल अस्पताल में लोगों को वैक्सीन की डोज लगातार दी जा रही है।  

सीएमओ विनय गुप्ता ने बताया कि यहां पर बच्चों का टीकाकरण भी जोर शोर से चल रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग लोगों को लापरवाही न बरतने के लिए लगातार अपील कर रहा है। सोशल डिस्टन्सिंग और मास्क अब फरीदाबाद जिले में हर जगह अनिवार्य कर दिया गया है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static