झेलम एक्सप्रेस के TTE पर लगे आरोपों की जांच शुरू, छेड़छाड़ व दुष्कर्म करने केलगे है आरोप

punjabkesari.in Thursday, Jan 01, 2026 - 12:05 PM (IST)

अंबाला: झेलम एक्सप्रेस में टीटीई पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है। साथ ही आरोपी टीटीई के खिलाफ पानीपत थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है। एसपी रेलवे नितिका गहलोत ने बताया कि इस मामले में पीड़ित युवती को भी जल्द ही जांच में शामिल किया जाएगा ताकि तथ्यों के आधार पर सही व निष्पक्ष कार्रवाई हो सके।

इस मामले में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी, अगर जरूरत पड़ेगी तो विशेष टीम का गठन करके भी तथ्यों को खंगाला जाएगा। मामला मंगलवार तड़के लगभग 3:30 बजे अंबाला कैंट स्टेशन पर घटित हुआ था। झेलम एक्सप्रेस जब पूना से चलकर जम्मूतवी जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना हुई तो वहां से नौ महिलाओं सहित युवतियों का एक समूह एसी कोच में सवार हो गया, जबकि उनके पास जनरल टिकट थी। बीच रास्ते समूह की एक युवती ने ट्रेन में तैनात टीटीई पर छेड़छाड़ व दुष्कर्म करने के आरोप लगा दिए।

पानीपत व कुरुक्षेत्र में ट्रेन के रुकने के बाद भी जब कार्रवाई नहीं हुई तो कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने पीड़ित पक्ष को शिकायत देने के लिए सहमत किया, इसके बाद युवती की तरफ से शिकायत दी गई और जीआरपी ने जीरो एफआईआर दर्ज करके गिरफ्तार आरोपी टीटीई को पानीपत जीआरपी के सुपुर्द कर दिया, हालांकि प्राथमिक पूछताछ में टीटीई विनोद कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया था और इसे टिकट से जुड़ा विवाद बताया था


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static