कोरोना का खौफः गुरुग्राम के सारे सरकारी आफिस बंद  अति आवश्यक कार्य ही करवा सकेंगे लोग

punjabkesari.in Tuesday, Mar 17, 2020 - 05:16 PM (IST)

गुरुग्राम(मोहित)- साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना वायरस के खौंफ को देखते हुए सभी सरकारी कार्यालयों में 31 मार्च तक बंद करने का ऐलान कर दिया है।सरकारी दफ्तरों में केवल अति आवश्यक कार्यों के लिए स्टाफ उपलब्ध रहेगा।

गुरुग्राम के जिला उपायुक्त अमित खत्री ने बताया की कोरोना वायरस के प्रभाव से लोगों को बचाने के लिए ये आवश्यक कदम उठाया गया है, वंही उन्होंने यह भी माना की गुरुग्राम के सैक्टर-9 की रहने वाली महिला जो कि हाल ही में इंडोनेशिया से लौटी थी और उसमे फ्लू के लक्षण थे लेकिन महिला नागरिक अस्पताल में जांच के बाद घर चली गई थी। उन्होंने कहा कि लापरवाही करने वाले अधिकारियों से जवाब मांगा जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static