कोरोना से निपटने के लिए नया व्हाट्सएप नंबर, मिलेगा हर सवाल का जवाब
punjabkesari.in Friday, Mar 20, 2020 - 12:49 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी)- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नया हेल्प डेस्क नंबर जारी किया है।इस व्हाट्सएप नंबर पर आप कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी सवाल का जवाब तुरंत हासिल कर सकते हैं। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 195 हो चुकी है। इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए कई राज्यों में पाबंदियां लगाई जाने के चलते बंद जैसे हालात पैदा हो गए है। फिलहाल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी पाने के लिए एक नया हेल्प नंबर जारी किया है।
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए तमाम कदम उठाए जा रहे हैं।कोई भी शख्स 9013151515 पर व्हाट्सएप मैसेज करके फौरन जानकारी हासिल कर सकता है. मसलन, कोरोना संक्रमण के लक्षण क्या हैं, कोरोना वायरस की चपेट में आने पर क्या करें. कैसे मदद मिलेगी आदि।