करनाल की भ्रष्टाचारी महिला एएसआई, 4 लाख रुपए रिश्वत लेते विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Jun 28, 2022 - 08:18 PM (IST)

रेप की कोशिश करने के मामले को कमजोर करने के लिए मांगी थी रिश्वत
शहर के सेक्टर 32 33 थाने में एएसआई के पद पर तैनात महिला पुलिस अधिकारी सरिता को स्टेट विजिलेंस टीम ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब वे एक केस के मामले में 4 लाख रुपए रिश्वत ले रही थी। जानकारी के अनुसार सेक्टर 32/33 थाने में एक एफआईआर दर्ज हुई थी, जिसमें एक महिला ने अपने ससुर और जेठ पर रेप के प्रयास करने के आरोप लगाए थे। इस मामले में दर्ज धाराओं को कमजोर करने के लिए आरोपी पुलिस अधिकारी, एएसआई सरिता ने आरोपी पक्ष से 8 लाख रुपए की डिमांड की थी। इस मामले में विजिलेंस टीम ने महिला एएसआई को 4 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सीएम सिटी के सेक्टर 32/33 थाने में रिश्वत लेते हुए पकड़े गए पुलिस अधिकारी का यह कोई पहला मामला नहीं है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)