बगैर लाइसैंस के चल रही थी कॉस्मैटिक फैक्टरी, विभाग की टीम ने किया सील

punjabkesari.in Friday, Mar 06, 2020 - 10:23 AM (IST)

सोनीपत (ब्यूरो) : गांव फिरोजपुर बांगर में बगैर लाइसैंस के चल रही दीप कोटिंग इंडस्ट्री की 2 फैक्टरियों को स्टेट ड्रग कंट्रोलर विभाग की टीम ने सील कर दिया। दोनों फैक्टरी कॅॉस्मैटिक का सामान बनाती थीं और टीम ने इस पूरे सामान को भी सील कर दिया।

यहां जांच के दौरान पाया गया कि फैक्टरियों के पास कोई लाइसैंस नहीं है। टीम में रोहतक व जींद के ड्रग कंट्रोलर आफिसर मंदीप मान, सोनीपत के सीनियर ड्रग कंट्रोलर गुरशरण, फुड एंड ड्रग इंस्पैक्टर राकेश दहिया व संदीप हुड्डा भी मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static