Charkhi Dadri: नगर परिषद की हाउस मीटिंग का पार्षदों ने किया बहिष्कार, चेयरमैन सहित अधिकारियों पर लगाए आरोप
punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 05:55 PM (IST)
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण): करीब 6 माह बाद दादरी नगर परिषद हाउस की मीटिंग का 21 में से 13 पार्षदों ने बहिष्कार कर दिया। इस दौरान नगर पार्षदों ने जहां अधिकारियों पर नगर परिषद कार्यालय की बजाए लघु सचिवालय में बैठक करने का विरोध किया। वहीं, नगर परिषद चेयरमैन सहित अधिकारियों से मिलीभगत कर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए। साथ ही कहा कि आगामी दिनों में नगर पार्षद बड़ा आंदोलन करेंगे।
बता दें कि दादरी नगर परिषद के प्रशासक एडीसी विश्वजीत चौधरी की ओर से पिछले दिनों नगर परिषद हाउस की मीटिंग लघु सचिवालय में करने बारे पार्षदों को पत्र भेजा गया था, जिसके विरोध में नगर परिषद के 21 पार्षदों में से 13 पार्षद विरोध में उतर आए। मंगलवार को हाउस मीटिंग का बायकाट कर नगर परिषद कार्यालय में पहुंचे 21 में से 13 पार्षदों ने भ्रष्टाचार सहित उनके वार्डों में विकास का भेदभाव लगाया।
नगर पार्षद नवीन प्रजापति और जयसिंह लांबा ने संयुक्त रूप से कहा कि नगर परिषद चेयरमैन द्वारा अधिकारियों से मिलकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों 13 पार्षदों ने स्थान बदलने समेत 4 सूत्री मांगों को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा था। बावजूद इसके लघु सचिवालय में हाउस मीटिंग की जा रही है, जिसका उन्होंने विरोध किया है। वहीं, स्ट्रीट लाइटों के अलावा विकास कार्यों में भेदभाव बरता गया है। ऐसे में नगर पार्षद दो धड़ों में बटने से विकास कार्यों पर भी ग्रहण लग सकता है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)