रेवाड़ी पुलिस ने नागौर से पकड़े 3 साइबर ठग, ऐशोआराम की जिंदगी जीना चाहते थे आरोपी

punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 08:59 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी पुलिस ने राजस्थान के नागौर से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जो पढ़ाई के साथ-साथ साइबर अपराध में भी शामिल थे। आरोपियों पर कोसली निवासी सुधीर नामक व्यक्ति से करीब 5 लाख रुपये की ठगी का आरोप है।

पुलिस उपाधीक्षक डॉ. रविंद्र कुमार ने बताया कि 7 जनवरी 2025 को पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया कि उसे एक कॉल आया जिसमें उसके खाते में बड़ी मनी लॉन्ड्रिंग ट्रांजेक्शन की बात कही गई। बाद में पता चला कि उसी दिन उसके खाते से 4.18 लाख रुपये से अधिक निकाल लिए गए। मामले की जांच में पुलिस ने पहले 7 लोगों को पकड़ा था। अब सबूतों के आधार पर नागौर के विकास, सूरज और कमल को भी गिरफ्तार किया गया है।

जांच में सामने आया कि विकास BSC का छात्र है, सूरज बारहवीं और कमल दसवीं की पढ़ाई कर रहा है। इन युवकों के खिलाफ राजस्थान में भी आपराधिक रिकॉर्ड पाया गया। पुलिस ने आरोपियों से 18 मोबाइल फोन, 17 सिम कार्ड, 4 बैंक पासबुक और 48 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी जुए, शराब और ऐशोआराम की जिंदगी जीने के लिए ठगी का सहारा लेते थे। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है ताकि और सुराग जुटाए जा सकें।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static