देश की पहली सीएससी उड़ान अकादमी घरौंडा में होगी स्थापित, एविशन टीम ने सेंटर का किया निरीक्षण

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2023 - 06:52 PM (IST)

घरौंडा (विवेक राणा) : केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की संस्था सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया की ओर से देशभर में स्थापित कॉमन सर्विस सेंटर में शिक्षा, कृषि, बैंकिंग, बीमा, स्वास्थ्य और ई-मोबिलिटी  सहित करीब 400 सेवाएं दी जा रही हैं। अब घरौंडा की एक शिक्षण संस्था के साथ मिलकर देश की पहली सीएससी उड़ान अकादमी घरौंडा के बसताड़ा में स्थापित करने की तैयारी चल रही है। जिसको लेकर शुक्रवार को नागरिक उड्डयन की ओर से एक टीम ने घरौंडा के संस्थान का निरीक्षण किया।

सीएससी उड़ान अकादमी के केशव सिंघल ने बताया कि टीम की स्वीकृति मिलने के बाद उसे जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। यह देश की पहली सीएससी उड़ान अकादमी होगी। सीएससी उड़ान अकादमी की स्थापना आरपीआईआईटी बसताड़ा की संस्था केशव उड़ान अकादमी और सीएससी मिलकर कर रहे हैं।

हरियाणा में प्रशिक्षित ड्रोन पायलट की मांग बढ़ी

महाराणा महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय में उपनिदेशक शिक्षा सत्येंद्र कुमार यादव ने कहा कि हरियाणा में प्रशिक्षित ड्रोन पायलट की मांग बढ़ती जा रही है। जिसके चलते कृषि क्षेत्र में खाद से लेकर कीटनाशक छिड़काव में लगातार ड्रोन की मांग बढ़ी है। मांग को देखते हुए अब उड़ान अकादमी के साथ मिलकर सीएससी सेंटर ड्रोन पायलट ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करने जा रहीं है। इससे बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलेगा।

सीएससी सेंटर डिजिटल इंडिया का एक हिस्सा

सीएससी सेंटर के सीईओ ऋषिकेश पाठकर ने कहा कि सीएससी सेंटर डिजिटल इंडिया का एक हिस्सा है और हम 6 हजार केंद्र पूरे देश भर में चला रहे हैं। इन केंद्रों के तहत शिक्षा और कौशल एजुकेशन दे रहे हैं। आज घरौंडा के बसताड़ा गांव में पहली ड्रोन एकेडमी शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अकादमी में एक सिमुलेटर लैब, दो क्लासरूम और दो ड्रोन स्थापित किए हैं।

देश में 100 सीएससी उड़ान अकादमी स्थापित की जाएगी

केंद्र से अप्रूवल मिलते ही इसे शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां से ट्रेनिंग लेने के बाद युवा ड्रोन के विभिन्न क्षेत्रों जैसे कृषि फोटोग्राफी और मनोरंजन आदि अन्य क्षेत्रों में अपना भविष्य बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि करनाल में सीएससी उड़ान अकादमी खोलने के बाद आगामी दो सालों में देश में करीब 100 सीएससी उड़ान अकादमी स्थापित की जाएगी। कृषि क्षेत्र हो या फिर औद्योगिक क्षेत्र सभी में ड्रोन का उपयोग लगातार बढ़ता जा रहा है। यह कहा जा सकता है कि आगे आने वाला समय ड्रोन का है इसलिए ड्रोन संचालकों की अत्यधिक आवश्यकता पडऩे वाली है।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static