टूट गए तेरे मेरे सपने, बंद हुआ प्री वेडिंग काउंसलिंग सेंटर

punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 02:26 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): बढ़ते घरेलू विवादों को रोकने के लिए पायलट प्राेजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया प्री वेडिंग काउंसिंग सेंटर तेरे मेरे सपने बंद हो गया है। महिला दिवस के अवसर पर इस काउंसलिंग सेंटर की शुरूआत की गई थी। अब तक इस सेंटर में 4 लोगों ने विवाह से पूर्व परामर्श लिया था और इन्हीं के फीडबैक के आधार पर इस काउंसलिंग सेंटर को बंद कर दिया गया।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

महिला आयोग की चेयरपर्सन की मानें तो परामर्श लेने वालों द्वारा ऐसे फीडबैक दिए गए कि उन्हें तुरंत प्रभाव से यह सेंटर बंद करने पड़े। ऐसा नहीं है कि यहां स्टाफ व सुविधाओं की कमी है बल्कि लोगों को आपत्ति इस सेंटर के स्थान से थी, जिस पर विचार करने के बाद इसे बंद कर दिया गया और अब सेंटर शुरू करने के लिए नया स्थान तलाशा जा रहा है। 

 

आपको बता दें कि शादी के बाद नव दंपत्ति के बीच होने वाले विवाद को समाप्त करने के लिए इस काउंसलिंग सेंटर की शुरूआत की गई थी। ताकि विवाद के कारण दंपत्ति के बीच तलाक की नौबत न आए और वैवाहिक जीवन खुशियों के साथ बीते। इस सेंटर की शुरूआत करने राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य और हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया गुड़गांव आई थी।

 

रेनू भाटिया की मानें तो लोगों ने जो फीडबैक दिए हैं उससे सेंटर को 15 दिन पहले बंद कर दिया गया। दरअसल एक युवती ने बताया कि वह शादी से पहले परामर्श लेने अस्पताल गई थी जिसके रिश्तेदारों ने उसे देख लिया और उसके बारे में गली मौहल्ले में अफवाह फैला दी गई। फीडबैक में बताया गया कि यह सेंटर अगर अस्पताल में रहेगा तो हर लड़की के लिए इस तरह की अफवाह उड़ने की संभावना रहेगी। ऐसे में इसे किसी दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया जाए। इस तरह के फीडबैक मिलने के बाद इस सेंटर को तुरंत ही बंद कर दिया गया। अब नया स्थान मिलने के बाद इस सेंटर को पुन: शुरू किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static