नूंह में पकड़े गए 57 विदेशी जमातियों को अदालत ने दी बड़ी राहत
punjabkesari.in Saturday, Jul 11, 2020 - 01:40 PM (IST)

नूंह: नूंह पुलिस की तरफ से पकड़े गए 57 जमातियों को अदालत ने राहत दे दी है। नूंह जिले की अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रशांत राणा की अदालत ने इस संबंध में फैसला सुनाते हुए सभी के खिलाफ केवल 188 के तहत कार्रवाई की गई। अन्य सभी धाराएं उनके ऊपर से हटाते हुए उन्हें स्वदेश जाने की इजाजत दे दी गई।
बता दें कि जब कोरोना वायरस फैल रहा था तब ये जमाती जिले में थे। आरोप है कि इन्होंने जमात में जाने की जानकारी पुलिस और जिला प्रशासन से छिपाई। पुलिस ने कुल 57 विदेशी जमातियों के खिलाफ नूंह थाने में मामला दर्ज किया गया था। इन लोगों पर आरोप है कि इनकी वजह से संक्रमण और तेजी से फैला।
गौर रहे कि नूंह जिले में अब तक कोरोना के 269 मामले सामने आए हैं, जिनमें अब तक 203 मरीज ठीक हो गए हैं। कोरोना के 65 एक्टिव मरीज हैं। जिले में अब तक 9787 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 8554 लोगों का निगरानी में रखने का समय पूरा हो चुका है। शेष 1233 लोग अंडर सर्विलांस हैं। जिले में गुरुवार को कोरोना के छह नए मामले सामने आए हैं, वहीं 11 मरीज ठीक भी हुए हैं।