विधायक मामन खान को फिर दो दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा गया
punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2023 - 10:25 PM (IST)

नूंह, (ब्यूरो): नूंह हिंसा मामले में आरोपी बनाकर गिरफ्तार किए गए फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती दिखाई दे रही हैं। मुकदमा नंबर 149/23 थाना नगीना में दो दिन की पुलिस रिमांड पुरी होने के बाद रविवार को मुकदमा नंबर 137/23 थाना नगीना में अदालत ने पुन: दो दिन की पुलिस रिमांड पर विधायक को पुलिस के हवाले सौंप दिया। इससे पहले पुलिस ने रिमांड अवधि के दौरान विधायक के मोबाइल और लैपटॉप कब्जे में लेकर मामले की जांच की तथा विधायक को नगीना व तावडू समेत कई थानों में ले जाकर मामले की जांच की। पुलिस ने अदालत के समक्ष बताया कि विधायक ने अपने मोबाइल को फॉर्मेट कर दिया था जिससे सारा डाटा डिलीट हो गया है। डाटा को रिकवर करने का काम किया जा रहा है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
बता दें कि 31 जुलाई को नूंह समेत जिला में बडकली चौक, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका, सिंगार तथा प्रदेश के कई हिस्सों में हिंसा हुई थी। यह हिंसा सोशल मीडिया पर भडक़ाऊ बयान तथा अपने समर्थकों को हिंसा के लिए उकसा कर फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान द्वारा पूर्व नियोजित तैयारी करके करवाई गई थी। इस बारे में प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने विधानसभा में सरेआम कहा है। इसके बाद पुलिस ने विधायक को एफआईआर नंबर 149 थाना नगीना में नाम जोडक़र 30 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन विधायक तबीयत खराब होने की बात कह कर पूछताछ में शामिल नहीं हुए। बाद में पुलिस ने दो-तीन बार और एसआईटी के समक्ष पूछताछ के लिए बुलाया। लेकिन उसके बावजूद भी विधायक जांच में शामिल नहीं हुए तो पुलिस ने बीते गुरुवार की रात उन्हें जयपुर से गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को सीजेएम जोगेंद्र सिंह की अदालत में पेश कर 7 दिन का रिमांड मांगा था सीजेएम ने दो दिन का पुलिस रिमांड मंजूर करते हुए विधायक को पुलिस रिमांड पर सौंप दिया। रिमांड की अवधि रविवार को पूरी हुई तो पुलिस ने एक अन्य मुकदमे नंबर 137 थाना नगीना में उनकी 5 दिन की पुलिस रिमांड मांगी। जिस पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट सीजीएम जोगेंद्र सिंह ने विधायक को दो दिन की पुलिस रिमांड पर पुन: पुलिस को सौंप दिया।
क्या है मुकदमा नंबर 137 :
जिला के थाना नगीना में दर्ज मुकदमा 137/23 को नगीना निवासी भाजपा जिला महामंत्री शिवकुमार आर्य की शिकायत पर दर्ज किया गया था। जिसमें उन्होंने शिकायत दी थी कि 31 जुलाई को वह अपनी तेल मिल जो की बडक़ली चौक पर पुनहाना रोड पर स्थित है, वहां बैठा हुआ था। 31 जुलाई को जब बडक़ली चौक पर मुस्लिम समुदाय की भीड़ दोपहर करीब 2 बजे उपद्रव कर रही थी तो वह अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था। करीब 3 बजे मुस्लिम समाज की भीड़ उसकी मिल पर गई और मिल का ताला तोडक़र अंदर घुस गई। जहां उन्होंने खूब तोडफ़ोड़ की। मिल में रखे हुए सरसों के तेल के टीन, तेल की पेटियां, तेल की कैनों को लूट कर अपने साथ ले गए और वहां खड़ी दो गाडिय़ों व एक मोटरसाइकिल समेत पूरी मिल को आग लगा दी। जिसमें उसका करीब एक करोड़ 93 लाख रुपए का नुकसान हुआ। पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर इस मामले में कई दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से कुछ लोग या तो विधायक मामन खान के नजदीकी हैं या फिर उसके समर्थक हैं। रिमांड अवधि के दौरान हालांकि विधायक ने चालाकी दिखाते हुए पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गोल-मोल जवाब दिए हैं। जिससे पुलिस विधायक के खिलाफ अभी कोई ठोस सबूत नहीं ढूंढ पाई है।