दुष्कर्म मामले में लापरवाही बरतने पर कोर्ट ने 3 पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के दिए आदेश
punjabkesari.in Friday, Apr 01, 2022 - 10:46 AM (IST)
फतेहाबाद : अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीष बलवंत सिंह की अदालत ने बीते दिनों नाबलिगा का अपहरण कर दुष्कर्म मामले में युवक गुलाब सिंह को सुनाई सजा के मामले में अब 2 महिला पुलिस कर्मचारियों सहित 3 पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। इन पुलिस कर्मचारियों ने क्या लापरवाही की है, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
गौरतलब है कि नवम्बर 2020 में पीड़िता के पिता ने उक्त गुलाब के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था कि युवक उसकी बेटी का अपहरण कर ले गया और जबरदस्ती दुष्कर्म किया। मामले की सुनवाई दौरान अदालत ने दोषी को 20 साल कैद की सजा सुनाते हुए पीड़ित को 5 लाख रुपए मुआवजा देने के आदेश दिए थे। अदालत ने इसी मामले में जांच कर रहे 3 पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)