खेत में नाले के विवाद में चचेरे भाई ने किसान को मारी गोलियां, 2 बच्चे हुए अनाथ

punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2025 - 03:21 PM (IST)

बरवाला: गांव पंघाल में वीरवार काे खेत में पानी के नाले काे लेकर चल रही पुरानी रंजिश में 37 वर्षीय युवा किसान दिनेश को उसके चचरे भाई ने दो गोलिया मार दी। दोनों गोली दिनेश के पेट के निचले हिस्से में लगी। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायल दिनेश को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

सूचना मिलने पर जांच अधिकारी तनुज शर्मा और सीन ऑफ क्राइम की टीम वारदात स्थल पर पहुंची व जरूरी साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी बलवान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
 
पुलिस को दी शिकायत में घायल दिनेश के चाचा के लड़के रघुवीर ने बताया कि शुक्रवार को दिनेश के खेत में पानी की बारी है। वीरवार सुबह वह अपने खेत में नाले की मरम्मत और सफाई कर रहा था। उस दौरान बलवान के साथ कहासुनी हो गई, जिसके बाद बलवान ने दिनेश के पेट व पैर में गोली मारी। बता दें कि पहले भी पानी को लेकर विवाद हो चुका है। दिनेश के दो बच्चे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static