Haryana: घग्गर ड्रेन टूटने से 500 एकड़ किसानों की भूमि जलमग्न, अन्नदाता को हुआ भारी नुकसान

punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 11:03 AM (IST)

हिसार(विनोद सैनी): गंगवा कैमरी गांव के बीच ड्रेन टूटने से किसानों की फसलें जलमग्न हो गई जिससे किसानों का नुकसान हो गया। हिसार घग्गर ड्रेन में दो गुणा पानी बह रहा है ड्रेन की क्षमता क्यूसेक (384) है परंतु इन क्यूसेक (800) पानी बह रहा है। गंगवा पातन शाहपुर और चुली खुर्द गांव के पास ड्रेन टूटी है इससे ये मौसम की मार के कारण हो रहा है किसानों को भारी नुकसान हुआ है। 500 सौ एकड में पानी जलमग्न हो गया है।

 बारिश के कारण घग्गर मल्टीपरपज ड्रेन अत्यधिक बरसात के कारण ज्यादा क्यूसेक पानी बहा रहा है ज्यादा पानी के कारण कैमरी पातन के बीच ड्रेन टूट गई प्रशासन की ग्रामीणों की टीम मौके पर पहुचे और प्रशासन की और से 300 सौ मनरेका मजदूरों और ढाई से अधिक ग्रामीणों को मौके की मदद ली गई। ड्रेन टूटने से कई गांव के खेत जलमग्न हो गए है। इसी दौरान पातन शाहपुर, मात्रश्याम चुली खुर्द में ड्रेने टूटी है उसका पानी खेतो में बहा था। गंगवा की दस ढाणियों को खाली करवाया गया है।

घग्गर ड्रेन को मिट्टी के कट्टे लगाकर पाटने का काम किया गया है। तीस फीट चौड़ा कटाव और पानी बहाव तेज होने से मिट्टी और बोरे ठहर नही पाए फिर से लगाए गए जेसीबी मशीन और पोकलेन मशीन की मदद की गई। ड्रेन में लकडी की बलिया लगाकर पानी के बहाव को कम किया गया।  हिसार जिले में 55 प्रतिशत बारिश अधिक हो चुकी है ज्यादा बारिश का पानी ड्रेन में डाल दिया जाता था परंतु बारिश के कारण ड्रेने फुल चल रही है ।

हालत ये है कि आठ सौ क्यूसेक पानी ड्रेन में चल रहा है वही बरवाला हांसी के सरकारी स्कूलों में पानी भर गया है जिसके कारण छात्र स्कूल नही जा पा रहे है। जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोज टाक ने कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर आए और और दस ढाणियो को खाली करवाया गया है। लोग जल प्रवाह को देखते हुए खुद मकान खाली कर रहे है किसानों के खेतो में पानी चला जिससे किसानों का भारी नुकसान हुआ है। गगवा के सरपंच भगवानदास ने कहा कि मिट्टी के कट्टे लगा कर पानी को रोका गया जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल किया गया है। जिला पार्षद कर्मकेश कूडू ने बताया कि  जलभराव से कपास, मूंग, ग्वार, अन्य फसलें नष्ट हुई है।


हिसार के इन गांवों में पानी भरा
हिसार के सीसर गढी, बधावड, ढांड, बाडा हेडी, पुट्टी सिहवा भकलाना, गुराना, सिहवा खास , सुलखनी, खरडा, शिकारपुर, रायपुर, राजली, लुदास, मात्रश्याम, शाहपुर, गंगवा शाहपुर, टोकस पातन, लाडवा का के खेतो में पानी भरा है।


मुआवजा दिया जाना चाहिए सरकार को
अखिल भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष शमशेर नंबरदार ने कहा कि हिसार के 30 गांवों के खेतो में जलभराव है (1.25) लाख एकड भूमि पर पानी भरने से खेतो में किसानों का नुकसान हुआ है और फसलें तबाह हो चुकी है पिछले सात से दस दिन मे घग्गर ड्रेन  टूटी है शाहपुर में तीन बार टूट चुकी है। चुली कला, गांव, कैमरी लाडवा, मात्रश्याम में ड्रेन टूट चुकी है। जिन किसानों का नुकसान हुआ है सरकार को गिरदावरी करवा कर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि ढाणियो में तीन से चार फुट तक पानी घुस गया है। ड्रेन के नजदीक पहने वाले लोग पशु व अन्य सामान लेकर पलायन कर गए है।

उधर विभाग के अधिकारी आनंद  श्योराण ने कहा कि ड्रेन में कैपेसिटी से ज्यादा पानी आ रहा है लाडवा गंगवा के पास पाटने का काम किया गया है दोनो स्थान पर पाट दी और स्थिति कंट्रोल में है। मौसम विभाग के अनुसार डॉ. चंद्र मोहन के अनुसार बरसात पांच सितंबर तक होने की संभावना है और हरियाणा और दिल्ली में झमाझम बारिश की संभावना बनी रहेगी।

ओबीसी सैल के पूर्व उपाध्यक्ष सुभाष वर्मा ने कहा कि किसानों को मौसम की दोहरी मार पड़ी है किसानों को काफी नुकसान हुआ है ऐसे में हरियाणा सरकार को किसानों के नुकसान की भरपाई करने के लिए किसान को मुआवजा दिया जाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static