दो दिन से नहीं हुआ कोविड वैक्सीन टीकाकरण, परेशान जनता ने सरकार से लगाई गुहार

punjabkesari.in Monday, May 17, 2021 - 12:57 AM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला): कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। लेकिन जाखल के सामुदायिक केंद्र में पिछले दो दिन से वैक्सीन न होने से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग वैक्सीन लगवाने के लिए अस्पताल में आ रहे हैं लेकिन वैक्सीन न होने के चलते उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। 

क्षेत्र वासियों ने जाखल के अस्पताल में जल्द से जल्द कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन जल्द उपलब्ध करवाने की मांग की है। मंडी वासी रवि सपड़ा अशोक कुमार रमेश कुमार इंदरजीत, अशोक कुमार विवेक जिंदल हेमराज सहित अन्य लोगों ने बताया कि पिछले 2 दिनों से वे जाखल के हॉस्पिटल में वैक्सीनेशन करवाने के लिए चक्कर काट रहे हैं लेकिन जाखल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन उपलब्ध नहीं है।

इस बारे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाखल के डॉ. अमरदीप सिंह ने बताया कि वैक्सीन समाप्त हो चुकी है परंतु इसके कब आने का संभावना के बारे में एसएमओ ही विस्तार पूर्वक जानकारी दे सकते हैं। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static