7 दिनों तक नाले में पड़ी रही गाय, किसी ने नहीं ली सुध, गौ रक्षा दल के लोगों ने निकाला तो हो चुकी थी मौत
punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2023 - 10:04 PM (IST)

बल्लभगढ़ (अनिल राठी) : शहर के सेक्टर 3 चौकी के सामने बने नाले के अंदर गाय 7 दिन पड़ी रही और तड़पती भी रही होगी। लेकिन किसी ने भी गौ माता को निकालने के लिए नहीं सोचा। वहीं रहागीर ने गाय को नाले में गिरी हुई देखी तो उसने सर्व हिंदू गौ रक्षा दल के लोगों को सूचना दी। वह अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से गाय को बाहर निकाला, लेकिन तबतक देर हो चुकी थी और गाय मर चुकी थी।
बल्लभगढ़ के सेक्टर 3 पुलिस चौकी के सामने नाले में कई दिनों से गाय पड़ी हुई थी। शिवम नाम के लड़के ने सर्व हिंदू गौ रक्षा दल को सूचना दी और वह अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुंचे तो गाय को जेसीबी की मदद से नाले से बाहर निकाला गया। गाय मर चुकी थी तो वहीं गाय को दफनाया गया।
सर्व हिंदू दल गौ रक्षा के कुलदीप की मानें तो ऐसा लगता है कि गाय कई दिनों से इस नाले में पड़ी हुई है और हमें सूचना मिली थी। हमारी टीम ने मौके पर पहुंचकर गाय को बाहर निकाला लेकिन गाय मर चुकी थी। जेसीबी की मदद से गाय को दफना दिया गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)