Panipat Crime: महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बेटे ने बताई सच्चाई, सभी लोग हैरान

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 04:15 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में 30 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है।  मायके पक्ष ने लगाए ससुराल पक्ष वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जानकारी के अनुसार ये मामला पानीपत के टिटाना गांव का है। महिला की 13 साल पहले शादी हुई थी। महिला झज्जर की रहने वाली थी जिसकी शादी टिटाना हुई थी। मायके पक्ष वालों ने बताया कि उनके दामाद के चाची के साथ अवैध संबंध था। अक्सर महिला आरती का पति दारू पीकर उसके साथ मार पिटाई करता था। इस मामले को लेकर पहले भी गांव में कई बार पंचायत हो चुकी है। देर शाम महिला के पति और उसके भाई के द्वारा पहले दारू पी गई। उसके बाद उन्होंने महिला को जमकर पीटा। इसके बाद उन्होंने पकड़ के महिला के मुंह में जबरदस्ती जहर डाला। इस दौरान महिला का बेटा घर पर था। 

मृतक आरती के बेटे ने बताया कि उसी के सामने उसके पिता और उसके चाचा और चाची ने उसकी मम्मी को पड़कर जबरदस्ती मुंह पकड़ कर जहर खिलाया। मायके के पक्ष के लोग ससुराल पक्ष वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रशासन से अपील कर रहे हैं। इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static