क्रेटा कार ने बस मैकेनिक को मारी टक्कर, सिर में गंभीर चोट लगने से हुई मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jun 15, 2022 - 08:52 AM (IST)

रेवाड़ी: तेज रफ्तार क्रेटा कार ने मंगलवार सुबह 9 बजे बस के मैकेनिक को टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोट लगने से वह लहूलुहान हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। शहर के नारनौल रोड पर जिले के गांव मोतला खुर्द के सतीश कुमार (40) ने बस रिपेयरिंग करने की दुकान की हुई है।

मंगलवार को वह और उसका जीजा जिला महेन्द्रगढ़ का बंसी लाल बस में सवार होकर रेवाड़ी पहुंचे थे और दोनों पैदल दुकान पर जा रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार से आई क्रेटा कारा ने पीछे से सतीश को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया, जबकि कार चालक गाड़ी सहित फरार हो गया। बंसी लाल ने सतीश को तुरंत ट्रोमा सैंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद रामपुरा थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस कार के नंबर के आधार पर आरोपी चालक की तलाश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static