क्रिकेटर युवराज सिंह रोहतक पीजीआई को देंगे 100 बेड का आईसीयू

punjabkesari.in Thursday, Jul 22, 2021 - 09:31 AM (IST)

रोहतक(दीपक): भारतीय क्रिकेट प्लेयर युवराज सिंह कोरोना के चलते रोहतक पीजीआई को सो बैड का ICU डोनेट कर रहे हैं। जिसकी जानकारी पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विश्वविद्यालय के उप-कुलपति डॉक्टर ओपी कालरा ने दी। आईसीयू 30 जुलाई तक बनकर तैयार हो जाएगा। प्रथम चरण में 64 आईसीयू के बेड तैयार किए जा रहे हैं। तीसरी लहर को लेकर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त होने का दावा किया है।

भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह कैंसर की बीमारी से पीड़ित हुए, तो युवीकैन के नाम से एक संस्था बनाई। जो कैंसर के मरीजों के इलाज के लिए सहायता करती है। लेकिन कोरोना 2 साल में जिस तरह से पैर पसारे, अब यह संस्था कोरोना को लेकर काम कर रहे हैं। इसी के चलते रोहतक पीजीआई को सो बैड का आईसीयू देने का काम किया है। 

 ओपी कालरा ने कहा कि तीसरी लहर के अंदेशे के चलते रोहतक पीजीआई में दो ऑक्सीजन जेनरेटर लगा दिए गए हैं।  जिसके चलते लगभग 1833 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन तैयार की जाएगी।  यही नहीं 110 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर विदेशों से रोहतक पीजीआई को डोनेट किए गए हैं। उन्होंने कहा कि देश में काफी लोगों की एंटीबॉडी बन चुकी हैं और वेक्सीन भी बड़े स्तर पर लगाई जा चुकी है। जिसके चलते उम्मीद है कि तीसरी लहर में हम लोग बच पाए।  लेकिन फिर भी हमें अपनी तैयारी दुरुस्त रखनी होगी। रोहतक पीजीआई में 2080 बेड में से 12 सौ बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा देने को लेकर काम चल रहा है और कई परियोजनाओं का शिलान्यास कल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज करेंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static