क्राइम ब्रांच ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, 2.60 करोड़ का टैक्स चोरी करने का आरोप

punjabkesari.in Saturday, Jan 16, 2021 - 10:37 AM (IST)

हांसी (संदीप सैनी) : जीएसटी चोरी करने के लिए फर्जी फर्म बनाने के मामले में स्टेट क्राइम ब्रांच ने हांसी में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। करीब 2.60 करोड़ रुपए का टैक्स चोरी करने का आरोप है। पुलिस ने सिरसा निवासी अनुपम सिंगला को हांसी से गिरफ्तार किया है। मामले करीब डेढ़ वर्ष पुराना है। जीएसटी विभाग से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने साल 2019 में राघव इंडस्ट्रीज हांसी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था।

वहीं इस मामले में स्टेट क्राइम ब्रांच द्वारा जांच की जा रही है। आरोप है कि जिस नाम से जीएसटी में रजिस्ट्रेशन करवाया गया था उस नाम की फर्म वास्तव में आस्तित्व में ही नहीं थी। फर्म के मालिक का पता पंजाब के सरदूलगढ़ का दिया गया था। फर्म ने साल 2018 में रेवन्यू करीब 52 करोड़ रुपये का दिखाया था। फर्म पर टैक्स चोरी करने का आरोप है। जिस कारण से सरकार को करीब 2.60 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। इस मामले में क्राइम ब्रांच की जांच चल रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static