वाहन चोरी के दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Aug 30, 2022 - 11:51 AM (IST)

फरीदाबाद : डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा के द्वारा शहर में अपराध में शामिल आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में प्रवेश उर्फ राहुल और मोहित का नाम शामिल है। आरोपी प्रवेश उत्तराखंड के गांव गांधी का रहने वाला है। आरोपी वर्तमान में एसजीएम नगर में रहता है। आरोपी मोहित मूल रुप से एसजीएम मगर का रहने वाला है।
क्राइम ब्रांच टीम ने दोनों आरोपियों को थाना सराय के वाहन चोरी के मुकदमें में चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में तीन अन्य चोरी के मामलों का खुलासा किया है। जिसमे आरोपियो से 2 मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद की गई है। जिसमें थाना सराय ख्वाजा, 2 एनआईटी और एसजीएम नगर के मुकदमें शामिल है। आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि दोनो आरोपी नशे के आदि है। नशे की पूर्ती के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते है। आरोपी मोटरसाइकिलो को पार्क, मार्किट और भीड़ भाड वाले इलाको से चोरी की वारदातों को अंजाम देते है। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियो को अदातल में पेश कर जेल भेज दिया है।