क्राइम ब्रांच ने पकड़ा सिलैंडरों का जखीरा, ऑक्सीजन आपूर्ति की आड़ में आरोपी करता था कालाबाजारी

punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 09:23 AM (IST)

फरीदाबाद (ब्यूरो) : पुलिस आयुक्त ओपी सिंह द्वारा कालाबाजारी पर रोक लगाने के दिशा-निर्देशों के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 की टीम ने ऑक्सीजन सिलैंडर की ब्लैक मार्केटिंग करते हुए आरोपी को 50 ऑक्सीजन सिलैंडर सहित गिरफ्तार किया है।  गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम बिजेन्द्र है जो इन्द्रा कम्पलैक्स का रहने वाला है। आरोपी इससे पहले प्राइवेट कंपनियों में ऑक्सीजन सिलैंडर सप्लाई कर कार्य करता था। 

क्राइम ब्रांच को सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपी के पास काफी मात्रा में ऑक्सीजन सिलैंडर मौजूद है और वह उनकी कालाबाजारी करता है। गुप्त सूत्रों की सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर द्वारा टीम का गठन किया गया और ड्रग कंट्रोल इंस्पेक्टर संदीप गह्लान के साथ मिलकर बताए गए स्थान पर चेक किया तो आरोपी की टाटा 407 गाड़ी में 42 सिलैंडर व 8 सिलिंडर उसके घर से बरामद किए गए। जब आरोपी से सिलैंडर सप्लाई करने का लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और गाड़ी सहित सभी 50 सिलिंडर जप्त कर लिए गए।  

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह इससे पहले प्राइवेट कम्पनी में सिलैंडर सप्लाई का कार्य करता था परन्तु कोरोना काल में वह इन सिलैंडरों को प्राइवेट हस्पतालों में सप्लाई करने लगा। वह फरीदाबाद की विभिन्न एजेंसीयों से सिलिंडर भरवाकर लाता था और आगे सप्लाई कर देता था। जब वह अस्पतालों के लिए सिलिंडर लेकर आता था तो वह उन सिलिंडर में से कुछ गैस निकाल लेता था और उसे महंगे दामों पर जरूरतमंद लोगों को बेच देता था। पुलिस द्वारा आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और मामले में गहनता से जांच की जाएगा।  पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी देते हुए पुलिस टीम द्वारा किये गए सराहनीय कार्य के लिए उनको शाबाशी दी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static