गोहाना में बदमाश मणी की कोठी ध्वस्त; बगैर नक्शे के बनाया था मकान, अतिक्रमण को लेकर हुई कार्रवाई

punjabkesari.in Wednesday, Jul 10, 2024 - 07:34 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल): हरियाणा के गोहाना में प्रशासन ने कुख्यात बदमाश के खिलाफ बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। गोहाना में चोपड़ा कॉलोनी में बनी उसकी कोठी को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। उसका नाम पिछले साल लाठ गांव में हुए डबल मर्डर में आया था। नगर परिषद गोहाना के अधिकारियों का दावा है कि कोठी बिना नक्शा पास कराए अवैध तौर से बनाई गई थी। हालांकि अधिकारी कैमरे के सामने इसको लेकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है इसके इलावा नगर परिषद के अधिकारियो ने गोहाना शहर में दो और स्थानों पर मकानों के बहार बने अवैध तरीके से रेम्प को भी तोड़ दिया।

पास नहीं कराया था नक्शा

जानकारी के अनुसार लाठ गांव मे वरुण उर्फ मणी ने करीब 6 साल पहले गोहाना की चोपड़ा कॉलोनी में कोठी बनाई थी। आरोप है कि कोठी का नक्शा नगर परिषद गोहाना से पास नहीं कराया गया था। इसको लेकर नगर परिषद ने कई बार नोटिस जारी करने का भी दावा किया गया। वरुण उर्फ मणी का नाम 15 सितंबर 2023 को लाठ गांव में रमेश और राज सिंह की हत्या में आया था। दोनों पर दिनदहाड़े करीब 15 गोलियां चलाई गई थी। पुलिस के अनुसार मनी पर फिलहाल हत्या के दो केस दर्ज हैं। वो अभी सोनीपत जेल में बंद है।

नोटिस का नहीं दिया था जवाब

बुधवार को नगर परिषद की टीम बुलडोजर लेकर गोहाना की चोपड़ा कॉलोनी में पहुंची और वरुण उर्फ मणी की कोठी को तोड़ दिया। इस दौरान नगर परिषद अधिकारी बृजेश हुड्डा, भवन इंस्पेक्टर विजय सिक्का और पुलिस एसीपी सोमबीर देशवाल भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। अधिकारियों ने बिना कैमरे के सामने आते हुए बताया कि कोठी को बिना नक्शा पास कराए अवैध रूप से खड़ा किया गया था। नगर परिषद के नोटिस का जवाब भी नहीं दिया गया था। इसी कारण आज कोठी को तोड़ा गया है।

वहीं दूसरी ओर ड्यूटी मेजिस्टेट ने बताया नगर परिषद दवारा दो स्थानों पर मकानों के बहार बने रेम्प को तोड़ा जाना है इसकी को लेकर करवाई की जा रही है। एक स्थान पर गली में नालियों में पाईप लाइन नहीं दबी हुई थी। जिसके चलते वहां पानी भरने की शिकायत आ रही थी। इसको लेकर करवाई की जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static