शराब कारोबारी से 10 लाख की फिरौती मांगने वाला बदमाश काबू, फायरिंग कर इस कुख्यात गैंग के नाम से फैलाई थी दहशत
punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2026 - 04:59 PM (IST)
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत की देश राज कॉलोनी में शराब कारोबारी इंद्रजीत के कार्यालय पर 31 दिसंबर की शाम फायरिंग कर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया है। आरोपी ने खुद को नीरज बवाना गैंग से जोड़ने की कोशिश की थी, लेकिन जांच में उसका कोई गैंग कनेक्शन नहीं मिला।
एएसपी हर्षित गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हमला जमीनी विवाद से उपजी रंजिश का परिणाम था। कारोबारी के पड़ोसी ने विदेश से निर्देश देकर वारदात करवाई और 60 हजार रुपये में शूटर तय किए। गिरफ्तार युवक बेकरी में नौकरी करता था। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)