रेवाड़ी में अपराधी बेखौफ: फाइनेंसर की बेरहमी से की हत्या...6 लाख रुपये लूटकर फरार हुए आरोपी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 02:50 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र) : रेवाडी़ शहर के पॉश इलाके सेक्टर-3 में कॉम्प्लेक्स के पास बाइक पर आए 2 बदमाशों ने फाइनेंसर की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने उससे 6 लाख रुपए लूट लिए। फाइनेंसर सेक्टर-3 में कलेक्शन के लिए आया था। पुलिस मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने में जुटी हुई है। वहीं पुलिस ने हत्या, लूट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। 

जानकारी के मुताबिक जिले के गांव संगवाड़ी निवासी विशाल शर्मा फाइनेंस का काम करता है। सोमवार देर रात वह बाइक पर सेक्टर-3 से जा रहा था। उसके पास बैग में करीब 6 लाख रुपए की नकदी थी। सेक्टर-3 मार्केट के पीछे गली में पहुंचा तो बाइक पर आए तो बदमाशों ने उसकी बाइक को टक्कर मार कर उसे गिरा दिया। नीचे गिरते ही बदमाशों ने पिस्टल निकाल कर विशाल पर गोली चला दी। विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद बदमाश उससे नकदी से भरा बैग छीन कर भाग गए। 

वहीं सेक्टर-3 की मार्केट के पास फाइनेंसर को गोली मारकर लूट की वारदात की सूचना के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। सूचना के बाद सीआईए-3, मॉडल टाउन थाना व सेक्टर-3 चौकी पुलिस की टीम में भी मौके पर पहुंची। घायल फाइनेंसर को पहले ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया, जहां से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। बाद में उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां भी उसकी हालत गंभीर बनी रही। बाद में परिजन उसे गुरुग्राम लेकर पहुंचे। विशाल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि बदमाशों को फाइनेंसर के पास लाखों रुपए की नकदी होने की जानकारी थी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static