Haryana Crime: बदमाशों ने घर में घुसकर की रिटायर्ड CRPF जवान की हत्या, गांव में दहशत का माहौल

punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 10:31 AM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी जिले के गांव जैनाबाद में बुधवार देर रात सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां घर में सो रहे रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान निहाल सिंह (65) की तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। हत्या करने वाले दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। 

जानकारी के अनुसार, रात करीब 2 बजे नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर निहाल सिंह के कमरे में ताबड़तोड़ हमला किया। उनकी चीख सुनकर जब पत्नी और बेटा बाहर आए तो हमलावर भाग खड़े हुए। परिवार के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक निहाल सिंह की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर खोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवाया गया है। 

वहीं पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने चेहरे पर नकाब बांध रखा था और बाइक का नंबर भी कोई नहीं देख पाया। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, लेकिन अब तक कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव में घटना के बाद दहशत का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static