चरखी दादरी में आग का तांडव...गेहूं की कई एकड़ फसल जलकर स्वाहा, खाक हुए किसानों के अरमान

punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 08:20 AM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : जिले में बीती रात को गांव हड़ौदी व अटेला खुर्द में गेहूं के खेतों में आग लग गई। बिजली आपूर्ति लाइन की तारों में शॉर्ट सर्किट होने से यह हादसा हुआ। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण ट्रैक्टर व बाइक लेकर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने प्रयास किया। इस दौरान डायल 112 व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची लेकिन इससे पहले हड़ौदी के तीन किसानों की सात से आठ एकड़ गेहूं की खड़ी व काटी गई फसल जलकर राख हो गई। वहीं अटेला खुर्द में डेढ़ से दो एकड़ फसल का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने प्रभावित किसानों के लिए प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

PunjabKesari

बता दें कि वीरवार को मौसम खराब था और तेज हवाएं चल रही थी। जिसके कारण बिजली की तारें आपस में टच होने से हुए फाल्ट के कारण चिंगारी निकलने से गेहूं की फसल में आग लग गई। जिले के गांव अटेला खुर्द व हडौदी में दो अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की घटना हुई है जिससे करीब दस एकड़ गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़ने से किसानों काे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने नुकसान की भरपाई के लिए प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। 

गैर रहे कि 2016 में दादरी को जिले की उपाधि दी गई थी। लेकिन बावजूद उसके मूलभूत सुविधाओं से भी दादरी जिला व बाढड़ा उपमंडल वंचित है। क्योंकि दादरी जिले में फायर स्टेशन तो बनवा दिया लेकिन उसमें पानी और बिजली की व्यवस्था करना सरकार भूल गई। फायर कर्मचारी द्वारा बार-बार मांग करने के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं होती। बाढड़ा को उपमंडल का दर्जा देने के बाद भी कोई फायर स्टेशन नहीं है। आगजनी की कोई घटना होती है तो या तो भिवानी जिले से गाड़ियां मंगवाई जाती हैं या फिर झज्जर जिले से मंगवाई जाती हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static