Haryana: CRPF जवानों ने शहीद की बेटी का किया कन्यादान, 2015 में शहीद हुए थे दुल्हन के पिता

punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2024 - 08:29 AM (IST)

जींद : जींद जिले के उचाना के छातर गांव में शनिवार को शहीद सतीश कुमार की बेटी निशा की शादी हुई। वधू पक्ष की ओर से सीआरपीएफ की टुकड़ी ने बरात का स्वागत किया। शहीद सतीश की बेटी की शादी में पिता की कमी महसूस न हो, इसके लिए ग्रुप सेंटर सोनीपत से डीआईजी कोमल सिंह, डिप्टी कमांडेंट वेदपाल व अस्सिटेंट कमाडेंट कृष्ण कुमार व जवान पहुंचे। गांव में सुबह ही सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान पहुंचने से शादी का माहौल बदल गया।

PunjabKesari

2015 में शहीद हुए थे पिता सतीश  

जानकारी के मुताबिक छातर गांव निवासी सतीश कुमार सीआरपीएफ में सिपाही थे और जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। सतीश कुमार 20 मार्च 2015 को राज भाग थाना कठुआ जम्मू में शहीद हो गए थे। शहीद की बेटी निशा की शादी की जानकारी ग्रुप सेंटर सोनीपत को लगी तो उन्होंने बेटी की शादी में पिता की हर भूमिका निभाने की ठानी। शादी के दिन 23 नवंबर को छातर गांव में सीआरपीएफ के अधिकारी पहुंचे। यहां पर बरात आने से लेकर विदाई तक हर सैनिक मुस्तैद रहा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static