पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, अवैध हथियार व जिंदा कारतूस के साथ बदमाश किए काबू
punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2019 - 07:34 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): रोहतक के गढ़ी गांव के पुलिस मुठभेड़ में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों सहित 4 बदमाश गिरफ्तार को काबू किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि DL9C AC 4697 नम्बर कार में सवार 4 बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए जिला झज्जर जा रहे हैं। जिनमें संदीप गाँव गोला जिला झज्जर, हरविंदर मदनपुर दिल्ली, रोहित उर्फ जैकी कुतुबगढ दिल्ली व अजित उर्फ मोटा गांव मांडोठी शामिल थे।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गढ़ी गांव के पास घेरा बंदी कर बदमाशों को रोकने की कोशिश की लेकिन बदमाशों की तरफ से फायरिंग की जिसके जवाब में पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते फायरिंग की। जिस दौरान पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर अवैध हथियार व जिंदा कारतूस भी बरामद किए।