बन्दियों के मनोरंजन के लिए जेल में हुआ सांस्कृतिक व देशभक्ति कार्यक्रम

punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2023 - 09:24 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय) : महानिदेशक कारागार मोहम्मद अकिल के दिशा-निर्देशों की अनुपालना में जेल में परिरूद्व बन्दियों को तनावमुक्त रखने व उनके मनोरजंन के उद्देश्य से हरियाणा लोक कला परिषद, अंबाला मंडल के सौजन्य से जिला जेल यमुनानगर में एक सांस्कृतिक व देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलाकारों ने देशभक्ति व सांस्कृतिक प्रस्तुति दी और सभी बन्दियों का मनोरजंन किया। इस कार्यक्रम में अधीक्षक जेल विशाल छिब्बर, अतिरिक्त निदेशक हरियाणा कला परिषद, नागेंद्र कुमार शर्मा, उप अधीक्षक जेल भुपेन्द्र सिहं, वरूण कुमार व भुपेन्द्र सिहं रोहिला, हरियाणा कला परिषद से पितरम शर्मा व विशाल की टीम के कुल 10 सदस्यों, जेल स्टाफ व लगभग सभी बन्दियों ने हिस्सा लिया।  इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी बन्दियों ने भरपूर मनोरजंन किया और कार्यक्रम की सराहना की। अधीक्षक जेल विशाल छिब्बर ने हरियाणा कला परिषद अंबाला मण्डल से आए गणमान्यों व उनकी टीम का धन्यवाद किया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static