बदमाशों का तांडव- थाने से कुछ दूर कैफे में की जमकर तोड़फोड़, मालिक सहित कस्टमर से मारपीट

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2020 - 11:42 AM (IST)

पानीपत(सचिन)- सिटी थाने से 100 मीटर दूर एक कैफे में 8 युवकों तोड़फोड़ की। इस दौरान कैफे मालिक, उसके दोस्त व कैफे में बैठे कस्टमर से मारपीट की गई। मारपीट की सारी घटनी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।  

PunjabKesari
कैफे के मालिक प्रदीप ने बताया कि करीब 1 साल पहले उसने सिटी थाने के सामने गली में ब्लैकडोर कैफे के नाम से रेस्टोरेंट शुरू किया था। बीते रोज वह अपने दोस्त के साथ  बैठा था ,एक ग्राहक भी कैफे में था तभी कुछ  युवको ने गली में लगे सीसीटीवी कैमरा लाठी मारकर तोड़ दिया। इसके बाद आरोपी ने लाठी डंडे मारकर कैफे के दरवाजे का भी शीशा तोड़ दिया। 

PunjabKesari

सिटी थाना एसएचओ ने बताया कि कैफे मालिक के साथ 5 से 6 युवकों ने मारपीट की है सबकी पहचान हो गई है। जल्दी सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा इसके लिए एक टीम भी गठित की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static