साइबर ठगों ने दिल्ली आतंकी घटना से भी ठगी का रास्ता ढूंढा, प्लेन बना ठगे 30.50 लाख...जानिए पूरा मामला
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 10:12 AM (IST)
फरीदाबाद : साइबर ठगों ने दिल्ली आतंकी घटना से भी ठगी का रास्ता ढूंढ लिया है। आरोपी आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का डर दिखाकर लोगों को अपना शिकार बनाने लगे हैं। अभी तक ऐसे 2 मामले सामने आए हैं। ठगों ने बिजली बोर्ड के एक रिटायर्ड अधिकारी को उनके बैंक अकाऊंट में अवैध गतिविधियों से पैसे आने और गिरफ्तारी का डर दिखाकर साढ़े 30 लाख रुपए ठग लिए। ठगों ने उनकी एफ.डी. तक तुड़वा दी।
सैक्टर-46 निवासी 81 साल के बुजुर्ग बिजली बोर्ड से रिटायर्ड अधिकारी हैं। 3 नवम्बर को उनके मोबाइल पर 2 नंबरों से अलग-अलग समय में कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह ए.टी.एस. स्टाफ से बोल रहे है। आपके अकाऊंट में गलत पैसा आया है। आपके अकाऊंट में आए हुए रुपए का आर.बी.आई. से सत्यापन होना है क्योंकि आपके खाते
में आए हुए रुपए गलत गतिविधियों में प्रयोग हो रहे हैं। आपके नाम का अरैस्ट वारंट जारी हो रखा है। पीड़ित ने एस.बी.आई. बैंक में एफ.डी. करवाने की जानकारी दे दी। फिर उसने कहा कि आपको एक अकाऊंट नंबर भेजा जा रहा है। उसमें अपनी एफ.डी. तुड़वाकर उस अकाऊंट में डाल दीजिए ताकि हम आपके रुपए को आर.बी.आई. से सत्यापन करवा सकें। इसके बाद 8 से 13 नवम्बर तक कुल 30,500,23 रुपए जमा करवा लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना एन. आई.टी. ने केस दर्ज कर लिया है।