11 करोड़ की 2.95 लाख नशीली गोलियों की तस्करी मामले में 2 मुख्य तस्कर पंजाब से गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Jan 25, 2026 - 12:19 PM (IST)
डबवाली : लगभग 11 करोड़ रुपए की 2.95 लाख नशीली गोलियों (ट्रामाडोल) की तस्करी के मामले में सी.आई.ए. डबवाली ने 2 मुख्य सप्लायरों को अमृतसर एवं बठिंडा पंजाब से गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने दोनों को 5 दिन के रिमांड पर भेज दिया है।
सी.आई.ए. स्टाफ डबवाली प्रभारी सब-इंस्पैक्टर राजपाल ने बताया कि गत 20 दिसम्बर को सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने खुईयां मलकाना टोल प्लाजा पर कार को रुकवाकर तलाशी ली। कार में रखे 6 कार्टूनों से 590 डिब्बों में 2 लाख 95 हजार प्रतिबंधित नशीली गोलियां (ट्रामाडोल) बरामद की गईं। इस संबंध में कार चालक आरोपी कुलदीप उर्फ काला निवासी श्री मुक्तसर साहिब (पंजाब) को काबू कर थाना सदर डबवाली में मामला दर्ज किया गया। जांच दौरान पुलिस ने अमृतसर पंजाब से तस्करी में संलिप्त आरोपी जसविंदर सिंह निवासी मलोट (पंजाब) को गिरफ्तार किया।
सी. आई.ए. डबवाली के मुताबिक आरोपी के कब्जे से लगभग 15 लाख रुपए मूल्य का सोना (बिस्कट नमा) एवं 2 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई। मामले में संलिप्त 1 अन्य आरोपी मोहम्मद मुसाफिर अंसारी निवासी बठिंडा को गिरफ्तार किया गया। सी.आई.ए., प्रभारी ने बताया कि पूछताछ दौरान आरोपी कुलदीप ने खुलासा किया कि वह नशीली गोलियां मलोट (पंजाब) ले जा रहा था जबकि आरोपी जसविंदर उर्फ जस्सी उसकी गाड़ी को पायलट कर रहा था। दोनों आरोपी मोहम्मद मुसाफिर अंसारी के साथ मिलकर पंजाब में इन गोलियों की सप्लाई करते थे। तीनों 4 वर्षों से नशा तस्करी में संलिप्त हैं। वे फर्जी बिलों एवं अलग-अलग नामों से गुजरात से नशीली गोलियां मंगवाकर दिल्ली में एक फर्जी फार्मा कम्पनी के नाम से गोदाम में रखते थे जिसके बाद इन्हें पंजाब में सप्लाई किया जाता था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)