मेडिकल सहायता लेने को राजी हुए डल्लेवाल, हालत नाजुक...इस दिन होगी केंद्र और किसानों की मीटिंग

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 09:24 AM (IST)

पटियाला/चंडीगढ़ : खनौरी बॉर्डर पर एम.एस.पी. सहित 12 मांगों को मनाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक और किसान मजदूर मोर्चा की तरफ से मरणव्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरणव्रत जारी है और उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। डल्लेवाल की नाजुक हालत की रिपोर्ट केंद्र तक पहुंच चुकी है, जिसके चलते शनिवार को एग्रीकल्चर मिनिस्टरी ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव पीरिया रंजन आई.एफ. एस. अपनी टीम के साथ डल्लेबाल को मनाने पहुंचे। उनके साथ पटियाला के सीनियर पुलिस अफसर और प्रशासनिक अधिकारी भी थे।

PunjabKesari

पीरिया रंजन ने डल्लेवाल के साथ मुलाकात करने के बाद उन्हें मैडीकल ट्रीटमैंट लेने के लिए कहा और साथ ही किसानों को केंद्र की तरफ से 14 फरवरी को मीटिंग का निमंत्रण दिया। केंद्रीय सचिव व किसानों की अपील के बाद जगजीत सिंह डल्लेवाल मैडीकल ट्रीटमेंट लेने के लिए राजी हो गए हैं। इसके अलावा मरणव्रत पर बैठे 121 किसानों का मरणव्रत खत्म करने के लिए 19 जनवरी को सुबह 10 बजे मीटिंग रखी गई है। इस मौके पर ए. डी. जी. पी. इंटैलीजैस जसकरण सिंह, डी. आई जी पटियाला रेंज मनदीप सिंह सिद्ध, नरिंद्र भार्गव, एस.एस.पी. डा. नानक सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

किसान संगठनों में नहीं हुई एकता, अगली मीटिंग में होगी चर्चा

किसानी संघर्ष में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत को देखते हुए और मोर्चे की जीत के लिए आज संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक), किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं की एकता को लेकर पातड़ा में मीटिंग हुई परन्तु यह मीटिंग सिरे नहीं चढ़ सकी। दोनो मोर्चा की तरफ से अगली मीटिंग में विचार-विमर्श करने के लिए फैसला किया गया। किसान नेताओं ने प्रेस कॉन्फैस मे बताया कि खेती मंडीकरण नीति के प्रस्ताव को रद्द करवाने, डल्ले वाल की जान बचाने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव डालने औरएम एस. पी. का गारंटी कानून, किसानो-मजदूरो की कर्ज मुक्ति और दिल्ली आआंदोलन की मानी गई मांगों को लागू करवाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से 20 जनवरी को देश भर के संसद सदस्यों के घरों के आगे धरने देकर प्रधानमंत्री से किसान जत्थेबंदियों के साथ बातचीत शुरू करने की माग की जाएगी। संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओ ने बॉर्डरों और संघर्षशील दोनों मोचों को 20 जनवरी के इस संघर्ष में समर्थन करने की अपील की है। इसके साथ ही देश भर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर मार्च किया जाएगा। आज की मीटिंग में संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से बलबीर सिंह राजेवाल, जोगिन्द्र सिंह उगराहां, डा. दर्शनपाल, रामिन्दर सिंह पटियाला, कृष्ण प्रसाद, हरिन्दर सिंह लक्खोवाल, बलदेव सिंह नेहालगढ़, झंडा सिंह शामिल थे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static