दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने किया बड़ा दावा, टिकट न मिलने पर कही दिल की बात
punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2024 - 07:59 AM (IST)
हरियाणा डेस्क : हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत होगी। इस बार भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनाएगी। यह दावा दंगल गर्ल बबीता फोगाट का है। हरियाणा से भाजपा नेता बबीता फोगाट ने कहा प्रदेश में नरेंद्र मोदी और नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने जा रही हैं। इतना ही नहीं प्रदेश में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ आ रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो उम्मीदवार तय किए हैं वे अच्छे मतों से जीत दर्ज करेंगे।
बता दें कि बबीता ने 2019 में विधानसभा चुनाव लड़ा था हालांकि वह हार गई थीं। वहीं इस बार चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि टिकट मिले न मिले ये पार्टी नेतृत्व का फैसला है और मैं शीर्ष नेतृत्व के फैसले के साथ खड़ी हूं। बबीता ने कहा कि मैं मानती हूं कि मेरे जैसे करोड़ों भाजपा कार्यकर्ता आज पार्टी को मजबूत करने के लिए मौजूद हैं। क्योंकि आज अगर भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी और मजबूत पार्टी बनी है तो सिर्फ और सिर्फ ऐसे करोड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं की वजह से बनी है जो पार्टी को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं। ऐसे में मैं भी उन कार्यकर्ताओं में से एक कार्यकर्ता हूं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)