दंगल गर्ल ने की पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में की याचिका दायर

punjabkesari.in Sunday, Mar 24, 2019 - 10:26 AM (IST)

भिवानी (ब्यूरो): कॉमनवेल्थ की स्वर्ण पदक विजेता और दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। जिसमें उसने खेल कोटे के अनुसार पुलिस में डीएसपी के पद पर नियुक्ति की मांग की है। बबीता की ओर से दायर याचिका पर हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार के खेल व युवा मामलों के सचिव को 9 मई के लिए नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

चरखी दादरी के गांव बलाली निवासी 29 वर्षीय अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान वर्तमान में हरियाणा पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पद पर हैं। बबीता को तत्कालीन भूपेंद्र हुड्डा सरकार में वर्ष 2013 में पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति दी थी। बबीता ने अपनी बड़ी बहन गीता फौगाट के मामले का हवाला देते हुए डीएसपी के पद पर पदोन्नति मांगी है। गीता को अदालत के हस्तक्षेप के बाद अक्टूबर 2016 में हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा पुलिस में डीएसपी नियुक्त किया गया था।

बबीता ने वर्ष 2010 में नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता था। उन्होंने 2014 ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स और 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता। वह रियो ओलंपिक 2016 में भारतीय पहलवानों के दस्ते का भी हिस्सा थीं। हालांकि उन्हें अभी तक ओलंपिक में कोई पदक नहीं मिला है। हरियाणा सरकार द्वारा पॉलिसी बनाई थी कि स्वर्ण पदक विजेताओं को डीएसपी नियुक्त किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Related News

static