GST को लेकर दुकानदारों में असमंजस

punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2017 - 02:43 PM (IST)

भिवानी : शनिवार को GST लागू होने के बाद शहर के बाजार में असमंजस की स्थिति बनी रही। अन्य दिनों की भांति बाजार में ग्राहकों की उपस्थिति कम रही। हालांकि दुकानदारों ने पुराने रेट के हिसाब से ही अपने सामान को बेचा। शहर के मुख्य रूप से कपड़ा बाजार, बर्तन बाजार में ग्राहकों ने सामान खरीदने से पहले दुकानदारों से जी.एस.टी. के बारे में पूछताछ की। हालांकि दुकानदारों अभी भी जीएसटी के लागू होने की खुलकर बात नहीं कर रहे हैं लेकिन ग्राहकों को यह जरूर बता रहे हैं कि जी.एस.टी. लागू होने से महंगाई और बढ़ेगी जिसका खमियाजा ग्राहकों को भुगतना पड़ेगा। शनिवार को बाजारों में बिक्री दर रही कम जीएसटी के लागू होने के  दिन ही शहर में ग्राहकों की कमी के साथ-साथ दुकानदारों की बिक्री दर भी कम रही। जी.एस.टी. के बारे में पूरी जानकारी न होने के कारण ग्राहक व दुकानदारों दोनों में ही असमंजस की स्थित बनी हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static