मां को बहाने से खेतों में ले गई थी बेटी, फिर किया ऐसा कि पढ़कर आपकी भी कांप जाएगी रूह
punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 11:49 AM (IST)
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : चरखी दादरी के गांव पैंतावास कलां के खेतों में लकड़ियां काटने गई बेटी ने अपनी मां की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद बेटी मौके से फरार हो गई। पुलिस व एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच करते हुए वारदात में प्रयुक्त खून से सनी कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया। वहीं शव का दादरी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतका के पति का आरोप है कि मंझली बेटी ने पति के साथ बनाई योजना अनुसार हत्या की है। पुलिस ने मृतका के पति की शिकायत पर उसकी दो बेटियों, दामाद सहित पांच पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पैंतावास कलां निवासी 45 वर्षीय उषा देवी अपनी मंझली बेटी निक्कू के साथ बुधवार शाम खेतों में लकड़ियां लाने के गई थी। वहां उसने मां पर योजनाबद्ध तरीके से कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी और फरार हो गई। कुछ देर बाद ग्रामीण ने उषा का शव देख परिजनों और पुलिस सूचित किया।
मृतका उषा के पति सुनील ने बताया कि उनके तीन बेटी हैं। बड़ी बेटी शादीशुदा हैं जबकि छोटी बेटी अविवाहित है। मंझली बेटी निक्कू की शादी वर्ष 2022 में की थी। दिसंबर 2024 में उन्हें पता चला कि निक्कू 16 माह पहले अजय से तलाक ले चुकी है और उसके बाद भी वो उसके साथ रह रही थी। गत 19 दिसंबर को दामाद अजय बेटी निक्कू को छोड़ गया था और उसकी छोटी बेटी को साथ ले गया था। सुनील का आरोप है कि दामाद के कहे अनुसार यह वारदात की गई है। डीएसपी दिनेश यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई थी। सदर थाना पुलिस ने मृतका के पति की शिकायत पर उसकी दो बेटियां निक्कू व नेहा, भिवानी के गांव खरकड़ी निवासी दामाद अजय, अजय की बहन व अजय की मां के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)