दादरी में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पुत्रवधु ने पुलिस को फोन कर कहा- उसके देवर ने की मां की हत्या

punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 03:51 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : दादरी जिले के गांव डूडीवाला किशनपुरा में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला की पुत्रवधु ने उसकी सास की हत्या का शक जताते हुए पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। 

मृतका की पहचान करीब 54 वर्षीय कौशल्या के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम को कौशल्या की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पुत्रवधु प्रमिला ने पुलिस को सूचना देकर कहा कि उसके देवर ने उसकी सास की हत्या कर दी है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर चरखी दादरी के सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवाया जहां कागजी कार्रवाई के बाद आज शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। 

3 लड़कों की मां थी मृतका

मृतका के सोनू,जितेंद्र,बिजेंद्र तीन बेटे हैं। सोनू शादीशुदा है जबकि बिजेंद्र व जितेंद्र अविवाहित हैं। जितेंद्र व सोनू गुरूग्राम में प्राइवेट जॉब करते हैं जबकि बिजेंद्र गांव में रहता है। उसकी मां कौशल्या उसी के साथ गांव में रहती थी। बिजेंद्र ने बताया कि उसकी मां बीते काफी समय से बीमार रहती थी जिससे उसकी मौत हो गई जबकि उसके बड़े भाई सोनू ने शक जताते हुए पोस्टमार्टम की मांग की। 

बेटे ने जताया शक: जांच अधिकारी

बाढड़ा पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले अटेला पुलिस चौकी से पोस्टमार्टम के लिए दादरी सिविल अस्पताल पहुंचे जांच अधिकारी एचसी कुलदीप सिंह ने बताया कि मृतका के बेटे सोनू के बयान दर्ज किए गए है। उसने उसकी मां की संदिग्ध मौत बताते हुए पोस्टमार्टम की मांग की थी। बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। फिलहाल मामले में इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की गई है। मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static